बुरिराम (थाईलैंड), दो दिसंबर (भाषा) होंडा रेसिंग इंडिया टीम के भारतीय राइडर केविन क्विंटल और मोहसिन परंबन ने शनिवार को यहां एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप के अंतिम दौर की शुरुआती रेस में अच्छा प्रदर्शन किया।
युवा राइडर क्विंटल ने अंतरराष्ट्रीय राइडर को चुनौती देते हुए 11वां स्थान हासिल किया जबकि 20वें स्थान से रेस शुरू करने वाले मोहसिन 16वें स्थान पर रहे।
मोहसिन ने 19 मिनट 17.075 सेकंड के समय लिया और एक स्थान से टीम के लिए अंक लेने से चूक गये।
इससे पहले क्विंटल ‘रेस एक’ को मशीनी खराबी के कारण पूरी नहीं कर सके थे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता