Asian Games 2023 Medals Tally: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का अद्भुत प्रदर्शन, 41 मेडल के साथ भारत पहुंचा चौथे स्थान पर, यहां देखें अंक तालिका
Asian Games 2023
Asian Games 2023 Medals Tally: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे 2023 एशियन गेम्स में भारत ने शानदार शुरुआत दी है। अबतक भारत के नाम 41 मेडल हो चुके हैं। भारत ने अब तक 11 गोल्ड 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। पदक तालिका में भारत फिलहाल 33 मेडल के साथ चौथे स्थान पर है। 19वें एशियाई खेलों में भारत के मेडल की कुल संख्या अब 41 पहुंच गई है, जिसमें 11 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं और पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ेंः Bhilai News: कॉपर चोरी करने वाले 10 चोर गिरफ्तार, कुल इतने लाख रुपए के कॉपर किए गए जब्त, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
इन खेलों में भारत को हाथ लगी निराशा
भारत को 19वें एशियाई खेलों के सातवें दिन कुछ इवेंट्स में भारत को निराशा का भी सामना करना पड़ा। इसमें भारत की महिला बैडमिंटन टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की टीम से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस टीम का हिस्सा पीवी सिंधु भी अपना मुकाबला हार गईं थीं। वहीं पुरुष रेस वॉक में भारत के विकास सिंह चौथे स्थान पर रहते हुए पदक जीतने से चूक गए हैं।
कौन सा देश कितने नंबर पर
चीन – 201 मेडल (105 गोल्ड, 63 ब्रॉन्ज, 32 ब्रॉन्ज)
जापान- 100 मेडल (27 गोल्ड, 35 ब्रॉन्ज, 37 ब्रॉन्ज)
दक्षिण कोरिया – 103 मेडल (27 गोल्ड, 28 ब्रॉन्ज, 48 ब्रॉन्ज)
भारत – 41 मेडल (11 गोल्ड, 13 ब्रॉन्ज, 33 ब्रॉन्ज)

Facebook



