एशियाई खेल बैडमिंटन: भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में

एशियाई खेल बैडमिंटन: भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 08:57 AM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 09:10 AM IST

हांगझोउ, 28 सितंबर (भाषा) भारतीय महिला बैंडमिंटन टीम ने बुधवार को यहां मंगोलिया को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर एशियई खेलों की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने पहले एकल में मयागमार्तसेरेन गनबातर को 21-3 21-3 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

दूसरे एकल में अश्मिता चालिहा ने भी एकतरफा मुकाबले में खेरलेन दरखानबातर को 21-2 21-3 से शिकस्त दी।

अनुपमा उपाध्याय ने भी तीसरे एकल में बेहद आसानी से खुलानगू बातर को 21-0 21-2 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की।

भारत क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से भिड़ेगा।

थाईलैंड की टीम में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन, दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग और दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग हैं जिससे क्वार्टर फाइनल में भारत की राह आसान नहीं होगी।

भाषा सुधीर

सुधीर