Shadab Jakati Controversy Video: ‘मेरी पत्नी शादाब जकाती के साथ कई रातों तक रहती है बाहर’ पति के आरोपों पर इकरा बोली- पैसे मिलते हैं, विवादों में 10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछने वाले यूट्यूबर

Shadab Jakati Controversy Video: 'मेरी पत्नी शादाब जकाती के साथ कई रातों तक रहती है बाहर' पति के आरोपों पर इकरा बोली- पैसे मिलते हैं, विवादों में 10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी पूछने वाले यूट्यूबर

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 01:16 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 01:22 PM IST

Shadab Jakati Controversy Video: 'मेरी पत्नी शादाब जकाती के साथ कई रातों तक रहती है बाहर' पति के आरोपों पर इकरा बोली- पैसे मिलते हैं / Image: Viral Video

HIGHLIGHTS
  • शादाब जकाती पर पत्नी को कई-कई दिनों तक साथ रखने और उसे भड़काने का आरोप
  • वह केवल अपने बच्चों का पेट पालने के लिए शादाब के साथ काम करती
  • पुलिस अब इस पूरे मामले की सच्चाई का पता लगा रही

मेरठ: Shadab Jakati Controversy Video ’10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी’ पूछकर चर्चा में आए यूट्यूबर शादाब जकाती की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। जकाती पर इस बार साथ में वीडियो बनाने वाली महिला के पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी कई रात शादाब के साथ रहती है और जब इसका विरोध किया जाए तो जान से मारने की धमकी देती है। महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। वहीं, पति के आरोपों को महिला ने जवाब देते हुए कहा है कि मुझे इस काम के पैसे मिलते हैं जिससे अपने बच्चों को पालती हूं।

कई रातों तक गायब रहती है पत्नी

Shadab Jakati Controversy Video मिली जानकारी के अनुसार शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने वाली महिला इरम के पति खुर्शीद ने इंचौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि खुर्शीद जब थाने आया तो उसकी हालत बेहद खराब थी। वहीं, खुर्शीद की मानें तो वह दिल का मरीज है, उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती है, इसके बावजूद पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है। वायरल वीडियो में वह कहता सुनाई देता है कि मेरी बीवी को मेरी कोई परवाह नहीं है। शादी के बाद भी उसके कई लोगों से रिश्ते रहे, मैंने सबकुछ नजरअंदाज किया। अब यह जकाती के साथ लगी हुई है। जकाती इसे तीन-तीन,चार-चार दिन के लिए ले जाता है। मैंने रोका तो कहने लगी, तू मर जा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। खुर्शीद का दावा है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ने देहरादून जाने की बात कही थी। जब उसने विरोध किया तो पत्नी ने झूठ बोला कि वह थाने में बैठी है। बाद में उसे शक हुआ कि उसके खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है। उसका कहना है कि उसे जान से मारने की तैयारी हो रही है और इसमें कई लोग शामिल हैं।

 

शादाब जकाती काम के बदले देता है पैसे

पति के आरोपों के बाद महिला इरम ने भी अपना वीडियो जारी किया और साफ शब्दों में सभी आरोपों को गलत बताया। इरम ने कहा कि वह शादाब जकाती के साथ सिर्फ काम करती है और इसके बदले उसे मेहनताना मिलता है। इरम का कहना है कि उसके पति खुर्शीद उसे लगातार मारपीट कर परेशान करते थे और पैसे की मांग करते थे। उसने बताया कि चार बच्चों की जिम्मेदारी उसके कंधों पर है और घर चलाने के लिए वह काम करने को मजबूर है। इरम ने कहा मैं शादाब के साथ वीडियो बनाती हूं, उसका पैसा मिलता है। इसमें कोई गलत बात नहीं है। मेरे पति को यही बर्दाश्त नहीं हो रहा। वह मुझे मारते थे, गालियां देते थे, मैं अपने बच्चों का पेट पालने के लिए काम कर रही हूं।

अपनी मर्जी से जाती हूं शादाब के साथ

इरम ने साफ किया कि शादाब जकाती उसे न तो जबरदस्ती कहीं ले जाते हैं और न ही वीडियो बनाने का दबाव डालते हैं। वह अपनी मर्जी से जाती है, अपनी मर्जी से काम करती है और जब चाहती है, घर लौट आती है। उसने यह भी कहा कि उसका पति उसे पहले ही तलाक दे चुका है और अब वह फाइनल तलाक चाहती है। मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं बचा है, मैं उससे अलग रहना चाहती हूं। उसने मुझे बहुत मारा-पीटा है। शादाब का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है। हम लोगों के बीच कोई अफेयर नहीं है, सिर्फ प्रोफेशनल काम है।

ये भी पढ़ें

शादाब जकाती कौन हैं और वह क्यों प्रसिद्ध हुए?

शादाब जकाती मेरठ के एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। वह अपने एक वायरल वीडियो की वजह से मशहूर हुए जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में दुकानदार से पूछा था, "10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी?"

शादाब जकाती पर क्या आरोप लगाए गए हैं?

शादाब पर उनकी को-स्टार (इरम) के पति ने आरोप लगाया है कि वह उनकी पत्नी को कई दिनों तक अपने साथ रखते हैं और उनके वैवाहिक जीवन में दखल दे रहे हैं। पति ने इसे अपनी जान के लिए खतरा भी बताया है।

इस मामले में महिला (इरम) का क्या स्टैंड है?

इरम ने शादाब का बचाव करते हुए कहा है कि उनके बीच कोई अवैध संबंध नहीं है। वह केवल काम (वीडियो शूटिंग) के बदले पैसे लेती हैं। उन्होंने अपने पति पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के भी आरोप लगाए हैं।

क्या पुलिस ने शादाब जकाती के खिलाफ कोई कार्रवाई की है?

इंचौली थाना पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयानों और आरोपों की जांच कर रही है। अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।

क्या इरम और खुर्शीद का तलाक हो चुका है?

इरम का दावा है कि उनके पति उन्हें पहले ही मौखिक रूप से तलाक दे चुके हैं, जबकि खुर्शीद अभी भी उन्हें अपनी पत्नी बताकर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुँचे थे।