एशियाई सर्फिंग चैम्पियनशिप : भारत ने एशियाड के लिए सर्फिंग का पहला कोटा हासिल किया

एशियाई सर्फिंग चैम्पियनशिप : भारत ने एशियाड के लिए सर्फिंग का पहला कोटा हासिल किया

एशियाई सर्फिंग चैम्पियनशिप : भारत ने एशियाड के लिए सर्फिंग का पहला कोटा हासिल किया
Modified Date: August 24, 2024 / 04:30 pm IST
Published Date: August 24, 2024 4:30 pm IST

माले (मालदीव), 24 अगस्त (भाषा) भारत ने जापान के एची नागोया में होने वाले 2026 एशियाई खेलों के लिए सर्फिंग स्पर्धा का अपना पहला कोटा यहां चल रही एशियाई सर्फिंग चैम्पियनशिप के जरिये हासिल किया जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों ने क्वालीफाई कर लिया।

एशियाई सर्फिंग चैम्पियनशिप में सर्फरों द्वारा हासिल किये गये रैंकिंग अंक के आधार पर कोटा प्रदान किया गया।

किशोर कुमार शनिवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कड़ी स्पर्धा में करीब से चूक गये। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका शानदार प्रदर्शन भारत को एशियाई खेलों का कोटा दिलाने के लिए काफी था।

 ⁠

किशोर सेमीफाइनल की दूसरी हीट में 8.26 के स्कोर से तीसरे स्थान पर रहे। इससे वह चीन के चेंगझेंग वांग से पीछे रहे जिन्होंने 10.00 के स्कोर से दूसरा स्थान और जापान के तारो तकाई ने 14.50 के स्कोर से पहला स्थान हासिल किया।

एशियाई सर्फिंग चैम्पियनशिप एशियाई खेलों की क्वालीफायर प्रतियोगिता है जिसमें आठ भारतीय सर्फर ने चार वर्गों में हिस्सा लिया।

हरीश मुथु भी एशियाई सर्फिंग चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने, उन्होंने भी प्रभावित किया।

भारतीय सर्फिंग महासंघ के अध्यक्ष अरुण वासु ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक दिन देखना बहुत खुशी की बात है जब भारतीय सर्फिंग ने आगामी एशियाई खेलों के लिए कोटा हासिल किया है। यह उपलब्धि हमारे सर्फर, कोच और महासंघ की वर्षों की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम अपने सर्फर को भविष्य में ओलंपिक में भी प्रतिस्पर्धा करते हुए देखेंगे। हालांकि अगर किशोर आज फाइनल के लिए क्वालीफाई करते तो यह सोने पर सुहागा होता। लेकिन उसकी उम्र, प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को देखते हुए हमें उन पर बहुत फक्र है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में