अटलांटा ने रोमा को हराया

अटलांटा ने रोमा को हराया

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 11:43 AM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 11:43 AM IST

मिलान, चार जनवरी (एपी) जियान पिएरो गैस्पेरिनी के वापसी मुकाबले में रोमा को शनिवार को यहां सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में अटलांटा के खिलाफ 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

मैच का एकमात्र गोल 12वें मिनट में जॉर्जियो स्केलविनी ने किया। इस जीत से अटलांटा की टीम आठवें स्थान पर पहुंच गई।

रोमा की टीम इस मुकाबले को जीतकर दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान के बराबर पहुंच सकती थी लेकिन अब उसके चौथे स्थान पर मौजूद यूवेंटस के समान अंक हैं।

यूवेंटस को निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रहे लीस ने 1-1 से बराबरी पर रोका।

एपी सुधीर

सुधीर