एटीके मोहन बागान का लक्ष्य शीर्ष पर पहुंचने पर

एटीके मोहन बागान का लक्ष्य शीर्ष पर पहुंचने पर

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

मडगांव, 13 फरवरी (भाषा) लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी एटीके मोहन बागान की निगाहें रविवार को यहां होने वाले इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ तीन अंक जुटाकर शीर्ष पर पर पहुंचने पर लगी होंगी।

कोच एंटोनियो हबास की टीम का डिफेंस बेहद मजबूत है जबकि जमशेदपुर गोल करने के लिए अब तक संघर्ष करती आ रही है और टीम ने पिछले सात मैचों में केवल चार ही गोल किए हैं।

हबास ने कहा, ‘‘टीम अच्छी है और आत्मविश्वास से भरी है। हम सही रास्ते पर हैं। अब हमें अंतिम चार मैचों पर ध्यान केंद्रित करना है और हमारे पास लीग जीतने का अवसर है। हम मैच और अगले प्रतिद्वंद्वी पर ध्यान केंद्रित करते हैं। ’’

दोनों टीमें जब इस सत्र में पहली बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो जमशेदपुर ने जीत हासिल की थी।

दूसरी तरफ, कोच ओवेन कॉयले की जमशेदपुर अगर जीतती है तो वह शीर्ष चार में अपनी जगह पक्की कर लेगी। लेकिन अगर हारती है तो उसके लिए शीर्ष चार की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द