अटवाल ने सीनियर मेजर के कट में प्रवेश किया

अटवाल ने सीनियर मेजर के कट में प्रवेश किया

  •  
  • Publish Date - July 15, 2023 / 04:00 PM IST,
    Updated On - July 15, 2023 / 04:00 PM IST

एक्रोन, 14 जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ‘पीजीए टूर’ की ‘कौलिग कंपनीज चैम्पियनशिप’  के दूसरे दौर में दो ओवर 72 का कार्ड खेलने के बाद कट में जगह बनाने में सफल रहे।

उन्होंने शुरुआती दौर में भी यही स्कोर किया था। वह कुल चार ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 27वें स्थान पर हैं।

अटवाल ने दूसरे दिन चार बोगी के मुकाबले दो बर्डी लगाये। उन्होंने 13वें और 16वें होल में बर्डी लगायी।

भाषा आनन्द पंत

पंत