अटवाल सीनियर ओपन में संयुक्त पांचवें स्थान पर

अटवाल सीनियर ओपन में संयुक्त पांचवें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 08:06 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 08:06 PM IST

सनिंगडेल (ब्रिटेन), 25 जुलाई (भाषा) चैंपियंस टूर पीजीए में अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने आईएसपीएस हांडा सीनियर ओपन के पहले दौर में तीन अंडर 67 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

अटवाल ने इससे पहले यूएस सीनियर ओपन में भी कट हासिल किया था।

भारत के दो अन्य गोल्फर ज्योति रंधावा (70) इवन पार के कार्ड से संयुक्त 42वें जबकि जीव मिल्खा सिंह (71) एक ओवर से संयुक्त 69वें स्थान पर बने हुए हैं।

संयुक्त रूप से 70 स्थान पर रहने वाले गोल्फर कट हासिल करेंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द