निकलसविले (अमेरिका) आठ जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल आखिरी छह होल में तीन बर्डी लगाने के बाद भी पीटीए टूर बारबासोल चैम्पियनशिप के पहले दौर के बाद संयुक्त रूप से 71वें स्थान पर है।
शुरुआती 12 होल तक अटवाल का स्कोर एक ओवर का था लेकिन 49 साल के इस खिलाड़ी ने अच्छी वापसी की और कट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है।
कनाडा के एडम स्वेनसन दो ईगल के दम पर 10 अंडर के शानदार स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उनके बाद दो शॉट की बढ़त है।
भाषा आनन्द मोना
मोना