मुंबा मास्टर्स जीसीएल में लगातार दूसरी जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

मुंबा मास्टर्स जीसीएल में लगातार दूसरी जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 09:45 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 09:45 PM IST

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) आत्मविश्वास से भरे अपग्रेड मुंबा मास्टर्स ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को यहां फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स को 9-7 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) की तालिका  में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

गंगा ग्रैंडमास्टर्स ने भी काले मोहरों से खेलते हुए एल्पाइन एसजी पाइपर्स को 13-7 से हराकर जीसीएल के तीसरे सत्र में शानदार वापसी करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की।

मुंबा मास्टर्स के लिए बार्डिया दानेशवर ने मौजूदा विश्व रैपिड चैंपियन वोलोडर मुर्जिन हराया जबकि बाकी बाजिया बराबरी पर छूटी।

एल्पाइन एसजी पाइपर्स और गंगा ग्रैंडमास्टर्स ने पहली जीत की तलाश में मुकाबला शुरू किया।  फैबियानो कारुआना और भारत के पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बीच ‘आइकॉन’ मुकाबले में अमेरिका का खिलाड़ी भारी पड़ा जिससे एल्पाइन एसजी पाइपर्स ने 3-0 की बढ़त बना ली।

 पाइपर्स के ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी को विंसेंट कीमर ने कड़े मुकाबले में ड्रॉ पर रोक दिया।

इसके बाद नीनो बात्सियाश्विली ने स्टावरौला त्सोलाकिडू को हराकर पाइपर्स के खाते में एक और जीत जोड़ दी।

 रौनक साधवानी, जावोखिर सिंदारोव और पोलिना शुवालोवा ने हालांकि आखिरी तीन बाजियों को अपने नाम कर गंगा ग्रैंडमास्टर्स की जीत पक्की कर दी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर