अटवाल की कॉर्न फेरी टूर में अच्छी शुरूआत

अटवाल की कॉर्न फेरी टूर में अच्छी शुरूआत

  •  
  • Publish Date - June 5, 2021 / 08:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

राले, पांच जून ( भाषा ) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने कॉर्न फेरी टूर पर रेक्स हॉस्पिटल ओपन में पांच अंडर 66 के साथ शुरूआत की ।

पीजीए टूर और नेशनवाइड पर विजेता रहे अटवाल ने तीन बर्डी लगाये और एक बोगी किया । वह संयुक्त 17वें स्थान पर रहे ।

अटवाल मार्च के बाद से पहला टूर्नामेंट खेल रहे हैं । डेरेक अर्नस्ट 12 अंडर पार के स्कोर के साथ शीर्ष पर है ।

भाषा मोना

मोना