टेनिस स्टार जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द, निकाले जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया से बाहर.. जानिए आखिर क्या है वजह

आस्ट्रेलिया ने रद्द किया जोकोविच का वीजा, निर्वासित होंगे

  •  
  • Publish Date - January 14, 2022 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मेलबर्न, 14 जनवरी ( एपी ) आस्ट्रेलिया सरकार ने टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द कर दिया है जिससे उन्हें देश से निर्वासित किया जायेगा ।

पढ़ें- LOC के पास घुसपैठ की तैयारी में 400 आतंकी.. आर्मी चीफ ने दी पाक की ना’पाक’ चाल की जानकारी

आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉके ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मंत्री के तौर पर अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करके सर्बिया के इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का वीजा जनहित आधार पर रद्द कर दिया है । आस्ट्रेलियाई ओपन तीन दिन बाद शुरू होने वाला है ।

पढ़ें- ‘जननांगों पर डाल रही थी असर’, कोरोना के इलाज की दवाओं से Molnupiravir को किया गया बाहर? ICMR ने चौथी बार नकारा

जोकोविच के वकील फेडरल सर्किट और फैमिली कोर्ट में इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं ।

पढ़ें- हादसे के बाद कार के उड़ गए परखच्चे, देखने वालों की कांप गई रूह.. 7 लोगों की मौत

जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द हुआ है । पिछले सप्ताह मेलबर्न पहुंचते ही आस्ट्रेलिया सीमा बल द्वारा उनका वीजा रद्द कर दिया गया था क्योंकि आस्ट्रेलिया के कड़े कोरोना टीकाकरण नियमों से मेडिकल छूट के लिये जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरते थे । उन्होंने चार रात पृथकवास होटल में बिताई जिसके बाद सोमवार को जज ने उनके पक्ष में फैसला दिया ।

पढ़ें- रेशम की साड़ी.. माचिस की डिब्बी में हो जाती है पैक.. बुनकर की हो रही जमकर तारीफ