आस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 136 रन

आस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 136 रन

आस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 136 रन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: December 26, 2020 5:12 am IST

मेलबर्न, 26 दिसंबर ( भाषा ) टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मोहम्मद सिराज ने क्रीज पर जमे मार्नस लाबुशेन को आउट करके भारत का दबदबा और मजबूत किया और ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट के पहले दिन शनिवार को चाय तक मेजबान ने पांच विकेट 136 रन पर गंवा दिये ।

लाबुशेन 132 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए । उन्होंने ट्रेविस हेड (92 गेंद में 38 रन ) के साथ चौथे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी की । जसप्रीत बुमराह ने हेड को पवेलियन भेजा । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाये ।

बुमराह ने 42वें ओवर में अपना दूसरा विकेट लेकर हेड को पवेलियन भेजा जो आफ स्टम्प से बाहर आती शॉर्टपिच गेंद से छेड़खानी करने के प्रयास में गली में कप्तान अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे ।

 ⁠

लंच के बाद गेंदबाजी करने आये सिराज ने पहले स्पैल में छह ओवर में 24 रन दिये ।उन्होंने हालांकि लाबुशेन को आउट करके भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई । लाबुशेन ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर शुभमन गिल को नीचा कैच थमाया ।

ब्रेक के समय कप्तान टिम पेन ने खाता नहीं खोला था जबकि कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर खेल रहे हैं ।

इससे पहले सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दो विकेट की मदद से भारत ने शुरूआती सत्र में आस्ट्रेलिया के तीन विकेट 65 रन पर निकाल दिये ।

कप्तान अजिंक्य रहाणे की कुशल कप्तानी से भारत ने टर्न और उछाल लेती पिच पर पहले सत्र में दबदबा बना लिया ।

जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में जो बर्न्स को आउट किया जिनका खराब फार्म जारी रहा और वह खाता भी नहीं खोल सके । बुमराह की गेंद पर बल्ला अड़ाकर वह विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे ।

वहीं 11वें ओवर में आये अश्विन ने अपने दूसरे ओवर में मैथ्यू वेड को पवेलियन भेजा । वेड ने 39 गेंद में 30 रन बनाये लेकिन स्क्वेयर लेग पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रविंद्र जडेजा को कैच थमा दिया । अपना पहला टेस्ट खेल रहे गिल से टकराने के बावजूद जडेजा ने कैच लपक लिया ।

इसके एक ओवर बाद अश्विन ने स्टीव स्मिथ के रूप में बड़ा विकेट लिया । स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाये और उन्होंने लेग गली में नये उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाया ।

इस मैच के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि भारतीय टीम में चार बदलाव किये गए ।

जडेजा और पंत को टीम में शामिल किया गया जबकि गिल और सिराज पहला टेस्ट खेल रहे हैं । विराट कोहली, रिधिमान साहा, पृथ्वी साव और चोटिल मोहम्मद शमी की जगह इन्हें शामिल किया गया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में