ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत, पांच विकेट खोकर बनाए 134 रन

ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत, पांच विकेट खोकर बनाए 134 रन

ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत,  पांच विकेट खोकर बनाए 134 रन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: December 26, 2020 2:34 am IST

मेलबर्न, 26 दिसंबर ( भाषा )।  भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत की, कंगारूओं ने लंच तक तीन विकेट पर 65 रन बनाए थे । ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, ताजा जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर का खेल होने के बाद 5 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं।

आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नौ ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये जबकि जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला ।

लंच के समय मार्नस लाबुशेन 26 और ट्रेविस हेड चार रन बनाकर खेल रहे थे ।

 ⁠

 

Breakthrough for #TeamIndia

Jasprit Bumrah picks up his 2nd wicket as Head (38) is caught brilliantly by Rahane at gully.

AUS 125-4 after 43 overs. #AUSvIND

Details – https://t.co/bG5EiYj0Kv pic.twitter.com/TpfAwYHlIV

 


लेखक के बारे में