चोटी के चार बल्लेबाजों के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर |

चोटी के चार बल्लेबाजों के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर

चोटी के चार बल्लेबाजों के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर

:   September 27, 2023 / 06:22 PM IST

राजकोट, 27 सितंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने चोटी के चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां सात विकेट पर 352 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक जमाए।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (81 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (छह ओवर में 48 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद वार्नर ने 34 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। वह अपनी गलती से आउट हुए लेकिन इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा मंच तैयार कर दिया था।

मार्श केवल चार रन से शतक से चूक गए जबकि स्मिथ ने विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी की। लाबुशेन अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान आस्ट्रेलिया की तरफ से वर्तमान वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

गर्मी और उमस के कारण खिलाड़ियों को नियमित तौर पर पानी लेना पड़ा। मार्श ने बुमराह पर दो चौके और एक छक्का जड़कर शुरुआत की जबकि वार्नर ने सिराज पर दो छक्के लगाकर अपने आक्रामक तेवर दिखाये। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का यह रवैया आगे भी जारी रहा। कृष्णा के पहले ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगा। वार्नर ने इस तरह से उनकी शुरू में ही लय बिगाड़ दी।

वार्नर ने सिराज पर फाइन लेग पर छक्का जड़कर भारत के खिलाफ नौवां और कुल 31वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन कृष्णा की गेंद को स्कूप करने के प्रयास में उन्होंने विकेट के पीछे कैच थमा दिया।

बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेताब स्मिथ ने इसके बाद मार्श के साथ पारी संवारने का बीड़ा उठाया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 गेंद पर 137 रन की साझेदारी की। बुमराह को 23वें ओवर में फिर से गेंदबाजी पर लगाया गया लेकिन मार्श ने तीन चौके और दो छक्के जड़कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भी गर्मी का असर साफ दिख रहा था। ऐसे में मार्श ने कुलदीप की गेंद पर कवर में खड़े कृष्णा को आसान कर दिया और इस तरह से शतक से चूक गए। उन्होंने 84 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए।

सिराज ने इसके बाद स्मिथ को पगबाधा आउट किया। उन्होंने अपनी पारी में 61 गेंद का सामना किया तथा आठ चौके और एक छक्का लगाया। एलेक्स कैरी (11) ने बुमराह की धीमी गेंद पर कवर में खड़े विराट कोहली को आसान कैच दिया।

बुमराह ने ग्लेन मैक्सवेल (05) को बोल्ड किया जबकि कुलदीप ने कैमरन ग्रीन (09) को लॉन्ग ऑन पर कैच कराया। लाबुशेन और पैट कमिंस (नाबाद 19) ने 46 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चौथे सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)