अवनी जेबरा लेडीज ओपन में भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर रही

अवनी जेबरा लेडीज ओपन में भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर रही

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 01:14 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 01:14 PM IST

एवियन ले बेंस, 25 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अवनी प्रशांत आखिरी दौर में  दो-अंडर 69 कार्ड के साथ जेबरा लेडीज ओपन में संयुक्त 28वें स्थान के साथ भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर रही।

कट में जगह बनाने वाली अन्य भारतीयों में  हिताशी बक्शी और त्वेसा मलिक क्रमश: संयुक्त 34वें और संयुक्त 39वें स्थान पर रहीं। 

चेक गणराज्य की खिलाड़ी सारा कोसकोवा ने अंतिम चरण में चार-अंडर पार  के शानदार कार्ड के साथ अपने करियर का पहला एलईटी खिताब जीता। उन्होंने दूसरे स्थान पर रही शैनन टैन को दो शॉट्स से हराया।  कोसकोवा ने 67 का कार्ड खेल कुल 10-अंडर का स्कोर बनाया जबकि शैनन (68) का कुल स्कोर आठ-अंडर था।

अवनी का कुल स्कोर 213 रका रहा जबकि दूसरे दौर तक शानदार स्थिति में रही हिताशी ने छह ओवर 77 के कार्ड के साथ निराशाजनक प्रदर्शन किया।

त्वेशा ने आखिरी दौर में एक अंडर 70 का कार्ड खेला।  

भाषा आनन्द

आनन्द