T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो जाएगा दुनिया का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज!.. लगी चोट तो क्रिकेट बोर्ड में मचा हड़कंप

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो जाएगा दुनिया का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज!.. लगी चोट तो क्रिकेट बोर्ड में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 02:31 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 02:35 PM IST

T20 World Cup 2026 Shaheen Afridi Injured/Image Source: ICC

HIGHLIGHTS
  • बीबीएल में पदार्पण करते ही चोट का झटका
  • शाहीन अफरीदी को पूरी आराम की सलाह
  • टी20 विश्व कप में खेलना अब संदिग्ध

कराची: T20 World Cup 2026:  पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण आस्ट्रेलिया से बुधवार को स्वदेश लौटेंगे और उनका भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध है ।

पाकिस्तान का तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल (Shaheen Afridi injury)

T20 World Cup 2026:  शाहीन को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में उपचार के लिये बुला लिया है । उन्हें बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिये फील्डिंग करते समय चोट लगी थी । बीबीएल में पदार्पण कर रहे शाहीन का प्रदर्शन औसत रहा है । वह 2021 .22 में घुटने की सर्जरी के कारण लंबे समय क्रिकेट से दूर रहे थे ।

टी20 विश्व कप में खेलना हुआ संदिग्ध (Shaheen Afridi T20 World Cup)

T20 World Cup 2026:  पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया से बातचीत के बाद उन्हें वापिस बुलाया गया है । उनकी चोट को लेकर प्रारंभिक फीडबैक यही मिला है कि उन्हें पूरे आराम की जरूरत है और चोट से उबरने में समय लगेगा । उन्होंने कहा कि चोट की गंभीरता और उससे उबरने में लगने वाले समय के बारे में बोर्ड के डॉक्टरों से मिलकर ही पता चल सकेगा । शाहीन ने बीबीएल टीम द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ ब्रिसबेन में खेलने में बहुत मजा आया और मुझे दुख है कि इस बार पूरे सत्र में नहीं खेल सकूंगा । उम्मीद है कि जल्दी मैदान पर लौटूंगा ।’’

यह भी पढ़ें

"शाहीन अफरीदी चोट" किस कारण से हुई?

शाहीन को चोट बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए फील्डिंग करते समय लगी थी।

"शाहीन अफरीदी चोट" के बाद उनका टी20 विश्व कप खेलना कैसे प्रभावित होगा?

चोट की गंभीरता के कारण उनका भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाला टी20 विश्व कप खेलना संदिग्ध है।

"शाहीन अफरीदी चोट" का इलाज कहां किया जाएगा?

पीसीबी ने उन्हें लाहौर के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में उपचार के लिए बुलाया है, जहां बोर्ड के डॉक्टर उनकी स्थिति की जांच करेंगे।