स्टाकहोम, एक जुलाई (भाषा) भारत के शीर्ष 3000 मीटर स्टीपलचेस धावक अविनाश साबले रविवार को यहां स्टाकहोम चरण में सत्र की दूसरी डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे जिसमें वह पिछले प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
मोरक्को के रबात में 28 मई को वह डायमंड लीग में 10वें स्थान पर रहे थे जिसमें उन्होंने आठ मिनट 17.18 सेकेंड का समय निकाला था। इस साल उन्होंने सिर्फ इसी 3000 मीटर स्टीपलचेस रेस में हिस्सा लिया था। अब वह अपने समय में सुधार करना चाहेंगे।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 के रजत पदक विजेता साबले हंगरी के बुडापेस्टमें 19 से 27 अगस्त तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए विदेश में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ समय आठ मिनट 11.20 सेकेंड का है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है।
भाषा नमिता
नमिता