अयान और मयंक ई स्पोटर्स नॉकआउट में हारकर बाहर

अयान और मयंक ई स्पोटर्स नॉकआउट में हारकर बाहर

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 01:27 PM IST

हांगझोउ, 26 सितंबर ( भाषा) भारत के ईस्पोटर्स खिलाड़ी अयान बिस्वास और मयंक प्रजापति एशियाई खेलों में सोमवार को स्ट्रीट फाइटर नॉकआउट दौर में हारकर बाहर हो गए ।

अयान को अंतिम 16 में हांगकांग के येह मान हो ने हराया जबकि प्रजापति अंतिम 32 में हार गए ।

अयान ने वियतनाम के एंगुयेन कान हुंग चाउ को 2 . 0 से हराकर जीत के साथ आगाज किया लेकिन विनर्स (जीतने वालों के) ब्रेकेट के पहले दोर में सउदी अरब के अलरेफल अब्दुलरहमान सलीम ए से 1 . 2 से हार गए ।

इसके बाद उन्होंने लूजर्स (हारने वालों के) ब्रेकेट दूसरे दौर में वियतनाम के एंगुयेन को फिर 2 . 0 से मात दी । लूजर्स ब्रेकेट के तीसरे दौर में वह हालांकि येह मान से हारकर बाहर हो गए ।

मयंक ने सउदी अरब के रजीखान तलाल फवाद टी के खिलाफ पहले मैच में काफी जुझारूपन दिखाया लेकिन 1 . 2 से हार गए । इसके बाद कतर के अल मन्नाइ अब्दुल्ला ने उन्हें 2 . 0 से हराया ।

भारत की डीओटीए 2 टीम अब राष्ट्रमंडल ईस्पोटर्स चैम्पियनशिप में मिली शानदार सफलता को दोहराना चाहेंगी। उनका सामना पहले दौर में बुधवार को किर्गीस्तान और फिलीपींस से होगा ।

इस ग्रुप से शीर्ष टीम क्वार्टर फाइनल में नेपाल से खेलेगी । इसके एलिमिनेशन चरण के सभी मुकाबले आमने सामने के होंगे और बेस्ट आफ थ्री प्रारूप रहेगा । कुल 14 टीमें खिताब के लिये मुकाबला करेंगी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द