राजकोट, दो जनवरी (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए छाप छोड़ने वाले युवा आयुष बडोनी रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के चौथे दौर के लीग मैच में दिल्ली के लिए पारी का आगाज करेंगे।
बडोनी इस मैच में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।
पता चला है कि कप्तान यश धुल के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी जारी रखना चाहते है इस लिए बडोनी को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
दिल्ली के कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘ ध्रुव शौरी के साथ अनुज रावत (टीम से बाहर हो गये है) के स्थान पर आयुष पारी का आगाज करेंगे। उन्होंने कोचिंग स्टाफ से कहा है कि उन्होंने दिल्ली अंडर-23 के लिए बल्लेबाजी का आगाज किया। उन्हें जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया की अनुभवी नई गेंद जोड़ी का सामना करने में कोई परेशानी नहीं होगी।’’
भाषा आनन्द
आनन्द