बाबर आजम ने समरसेट से कहा, शराब की कंपनी का लोगो नहीं लगाऊंगा

बाबर आजम ने समरसेट से कहा, शराब की कंपनी का लोगो नहीं लगाऊंगा

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

कराची, चार सितंबर (भाषा) पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लिश काउंटी समरसेट से कहा कि वह इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट प्रतियोगिता के दौरान अपनी शर्ट पर शराब कंपनी का लोगो नहीं लगाएंगे।

बाबर पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा समाप्त हाने के बाद समरसेट से जुड़े थे। उन्हें पिछले मैच में ऐसी शर्ट पहने हुए देखा गया जिसके पीछे शराब कंपनी का लोगो लगा था।

इससे सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की लेकिन पाकिस्तानी कप्तान के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि समरसेट के साथ उनके अनुबंध में उन्होंने स्पष्ट किया है वह किसी शराब कंपनी का लोगो लगाकर उसका प्रचार नहीं करेंगे।

सूत्रों ने कहा, ‘‘जाहिर है कि बाबर की शर्ट के पीछे लोगो गलती से लगा था और काउंटी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगले मैच के लिये उसे हटा दिया जाएगा। ’’

भाषा

पंत

पंत नमिता

नमिता