छिन सकती है इस दिग्गज खिलाड़ी की कप्तानी, मुख्य कोच की भी हो सकती है छुट्टी!

छिन सकती है इस दिग्गज खिलाड़ी की कप्तानी, मुख्य कोच की भी हो सकती है छुट्टी! Babar Azam's captaincy can be snatched, head coach discharged

  •  
  • Publish Date - December 21, 2022 / 08:07 PM IST,
    Updated On - December 21, 2022 / 10:29 PM IST

Joginder Sharma retired from all formats of cricket

कराची :  Babar Azam’s captaincy can be snatched पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक स्वदेश में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ सकते हैं जबकि सूत्रों ने कहा है कि बाबर आजम अगले साल जुलाई में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में कप्तानी गंवा सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक करीबी सूत्र ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि पूर्व ऑफ स्पिनर सकलेन न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 26 दिसंबर से शुरू हो रही घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बाद पद छोड़ सकते हैं। सूत्र ने बताया कि मंगलवार को कराची में तीसरे टेस्ट में हार के तुरंत बाद बाबर और सकलेन लाहौर रवाना हो गए।

Read More : सपने में अपने प्रेमी को देखना इस बात का देता है संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

Babar Azam’s captaincy can be snatched सूत्र ने कहा, ‘‘गद्दाफी स्टेडियम में पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा के कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने भी हिस्सा लिया।’’ सूत्र ने कहा कि बाबर, सकलेन और वसीम ने राजा को बताया कि आखिर क्योंकि पाकिस्तान ने टेस्ट श्रृंखला 0-3 से गंवाई। सूत्र ने कहा, ‘‘लगभग तीन घंटे चली बैठक में टीम, चयन मामलों, कप्तानी और सकलेन की भूमिका के प्रत्येक पहलू पर चर्चा की गई।’’ उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को मंगलवार को कराची टेस्ट खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा करनी थी लेकिन राजा के निर्देश पर घोषणा को बुधवार तक टाल दिया गया।

Read More : खुलने वाली है इन राशि वालों की किस्मत, होगी पैसों की बारिश, नौकरी और व्यापार में होगी तरक्की 

सूत्र ने कहा कि राजा ने बाबर, सकलेन और वसीम को अपना नजरिया बताया और स्पष्ट किया कि वे श्रृंखला के लिए चयन से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘बाबर ने अध्यक्ष से कहा कि तीन मुख्य तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और नसीम शाह की चोट के कारण उनकी योजनाओं को नुकसान पहुंचा और गेंदबाजी काफी कमजोर हुई जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाज आसानी से रन बना पाए।’’

Read More : तहखाने में चोरी छिपे 26 महिलाओं से करवाया जा रहा था ऐसा काम, नजारा देख फटी रह गई पुलिस की आंखें 

सूत्र ने बताया कि बाबर ने राजा से कहा कि अभी पाकिस्तान के पास ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलने के लिए अनुभवी और स्तरीय खिलाड़ी नहीं हैं। सकलेन ने राजा को पुष्टि की कि पूर्व के फैसले के अनुसार वह जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला खत्म होने के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे और पीसीबी को नए कोच की तलाश शुरू कर देनी चाहिए।

Read More : सपने में अपने प्रेमी को देखना इस बात का देता है संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

सूत्र ने कहा कि बोर्ड को साथ ही लगता है कि बाबर को सिर्फ सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी करनी चाहिए और टेस्ट प्रारूप की कप्तानी संभवत: शान मसूद या मोहम्मद रिजवान को सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट कप्तान के रूप में बाबर के भविष्य को लेकर काफी चर्चा की गई और फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया गया।’’ सूत्र ने कहा कि सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि अब और जुलाई के बीच में बाबर को टेस्ट कप्तानी से हटाना सही नहीं होगा क्योंकि इससे टीम का मनोबल टूटेगा और कप्तान की फॉर्म भी प्रभावित होगी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन फैसला किया गया कि जुलाई में बाबर को टेस्ट कप्तान के रूप में बदल दिया जाएगा।’’