IPL के प्रसारण पर लगी रोक, क्रिकेट के लाखों फैन्स होने के बावजूद इस देश की सरकार ने लिया कड़ा फैसला

Ban on broadcasting of IPL, despite having millions of fans of cricket

IPL के प्रसारण पर लगी रोक, क्रिकेट के लाखों फैन्स होने के बावजूद इस देश की सरकार ने लिया कड़ा फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: September 21, 2021 6:39 pm IST

काबूलः अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हुई तालिबान सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण पर रोक लगा दी है। इसके पीछे तालिबान ने अपने संस्कृति का हवाला दिया है। तालिबान ने कहा है कि आईपीएल में चीयर लीडर्स और तमाम महिला दर्शक बिना सिर ढ़के मैच देखती है, इससे देश के नागरिकों में गलत संदेश जाता है। लिहाज तालिबान ने इसके प्रसारण पर बैन लगा दिया है।

READ MORE : दर्दनाक सड़क हादसे में मशहूर एक्ट्रेस और उनके दोस्त की मौत, अगले महीने होने वाली थी सगाई

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तलिबान ने मीडिया को भी यह फरमान जारी किया है कि मीडिया आईपीएल से संबंधित आउटलेट्स का इस्तेमाल न करें। साथ इसके शार्ट्स चलाने के लिए भी बैन कर दिया है।

 ⁠

READ MORE : ‘रोई ना जे याद मेरी आई वे’ सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद वायरल हुआ शहनाज गिल का गाना, लोग दे रहे ऐसा रिएक्शन

बता दें कि आईपीएल के इस सीजन के लिए अफगानिस्तान के बहुत से खिलाड़ी विभिन्न टीमों से जुड़कर मैच खेल रहे है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान, ऑलराउंडर नबी और युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। इसके अलावा इस देश के कई नागरिक आईपीएल देखते है। तालिबानी हुकुमत ने इस पर बैन लगा दिया है। लिहाजा यहां कि क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।