बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 142 रन पर रोका

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 142 रन पर रोका

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

शारजाह, 29 अक्टूबर ( भाषा ) बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप ग्रुप एक के सुपर 12 मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 142 रन पर रोक दिया ।

लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कैरेबियाई टीम के नामी गिरामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया । निकोलस पूरन ने ही आखिरी ओवरों में अकेले किला लड़ाते हुए 22 गेंद में 40 रन बनाये । उन्होंने चार छक्के और एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया ।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए रोस्टन चेस ने 39 रन बनाये ।

बांग्लादेश के लिये स्पिनर महेदी हसन और तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम तथा मुस्ताफिजूर रहमान ने क्रमश: 27, 20 और 43 रन देकर दो दो विकेट लिये ।

स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वेस्टइंडीज के संघर्ष से वाकिफ बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने आफ स्पिनर हसन से ही गेंदबाजी का आगाज कराया जिससे कैरेबियाई टीम दबाव में आ गई।दोनों टीमों के लिये यह करो या मरो का मुकाबला है ।

तेज गेंदबाजों से कुछ ओवर डलवाने के बाद उन्होंने पांचवें ओवर में फिर स्पिनर को बुलाया और इसका फायदा मिला जब हसन ने क्रिस गेल ( चार ) का बड़ा विकेट लिये । बांग्लादेश ने पावरप्ले में सिर्फ 29 रन देकर दो विकेट लिये ।

अगले ओवर में हसन ने शिमरोन हेटमायेर ( नौ ) को पवेलियन भेजा ।

कीरोन पोलार्ड ( नाबाद 14 ) और चेस ने पारी को संभालने की कोशिश की । पोलार्ड 13वें ओवर में फिटनेस समस्या के कारण मैदान से चले गए । उनके बाहर जाने का कारण पता नहीं चल सका है लेकिन वह आखिरी ओवर में आये और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा ।

इससे पहले आंद्रे रसेल खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए। बांग्लादेश ने चेस को जीवनदान दिया जब डीप मिडविकेट पर हसन ने उनका कैच छोड़ा । इससे पहले पूरन को स्टम्प आउट करने का मौका भी गंवाया । चेस और पूरन ने 15वें ओवर में 14 रन निकाले । पूरन ने शाकिब अल हसन को लगातार दो छक्के लगाये ।

जैसन होल्डर ने भी पांच गेंद में 15 रन जोड़े ।

भाषा मोना नमिता

नमिता