सिलहट ( बांग्लादेश ), एक दिसंबर ( एपी ) बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक सात विकेट पर 308 रन बनाकर अब तक 301 रन की कुल बढत हासिल कर ली ।
मेजबान टीम ने चौथे दिन तीन विकेट पर 212 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन नजमुल हुसैन शांटो दूसरे ही ओवर में टिम साउदी का शिकार हुए । इससे चौथे विकेट के लिये 98 रन की साझेदारी का भी अंत हो गया ।
मुशफिकुर रहीम ने 79 गेंद में अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन तिहरे अंक तक नहीं पहुंच सके । उन्होंने ऐजाज पटेल ने 67 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया ।
लेग स्पिनर ईश सोढी ने शहादत हुसैन ( 18) को पवेलियन भेजा । नुरूल हसन ( 10 ) का रिटर्न कैच ग्लेन फिलिप्स ने लपका और दूसरी पारी में यह उनका पहला विकेट था ।
पटेल को मेहदी हसन का भी विकेट मिल जाता अगर डेरिल मिचेल स्पिल में कैच नहीं छोड़ते । मेहदी ने फिलिप्स को चौका लगाकर बांग्लादेश को 300 रन के पास पहुंचाया । वह लंच के समय 32 रन पर खेल रहे थे ।
एपी मोना
मोना