बांठिया-सोमानी की जोड़ी बेंगलुरु ओपन के युगल सेमीफाइनल में पहुंची

बांठिया-सोमानी की जोड़ी बेंगलुरु ओपन के युगल सेमीफाइनल में पहुंची

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 09:07 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 09:07 PM IST

बेंगलुरु, 27 फरवरी (भाषा) भारत के सिद्धांत बांठिया और परीक्षित सोमानी की जोड़ी ने बृहस्पतिवार को यहां निकोलस मेजिया और बर्नार्ड टॉमिच पर सीधे सेटों में जीत हासिल कर बेंगलुरु ओपन एटीपी चैलेंजर 125 टूर्नामेंट के युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

  गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने निकोलस और बर्नार्ड को 7-5, 6-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी के सामने फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक बेयल्डन और मैट्यू क्रिस्टोफर रोमियोस के जोड़ी से पार पाना होगा।

इससे पहले रामकुमार रामनाथन और साकेत मायनेनी की जोड़ी ने हाइनेक बार्टन और एरिक वैनशेलबोइम को 6-3, 6-3 से हराकर खिताब के बचाव की ओर कदम बढाया।

बांठिया और सोमनी को शुरुआती सेट में मेजिया और टॉमिच ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय जोड़ी ने अहम मौके पर अपने खेल का स्तर ऊंचा करते हुए जीत दर्ज की।

पहला सेट जीतने के बाद भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट को महज 20 मिनट में जीतकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।

रामकुमार और मायनेनी को हालांकि अपने मैच में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। फाइनल में जगह बनाने के लिए रामकुमार और माइनेनी का मुकाबला अनिरुद्ध चंद्रशेखर तथा रे हो की और  एसडी प्रज्वल देव तथा आर्यन शाह की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

सेमीफाइनल में दो भारतीय जोड़ियों के साथ दूसरी वरीयता प्राप्त बायल्डन और रोमियोस ने भी जगह पक्की कर ली है। इस जोड़ी ने भारत के आदिल कल्याणपुर और करण सिंह की जोड़ी को

 हाइनेक बार्टन ने एकल स्पर्धा में अपना स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखते हुए डेनमार्क के अगस्त होल्मग्रेन पर 7-6(5), 6-3 से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

तीसरी वरीयता प्राप्त ब्रैंडन होल्ट ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पूर्व विश्व नंबर 17 टॉमिच को कड़े संघर्ष में 5-7, 6-4, 6-4 से हराया और अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की।

दिन के तीसरे एकल मैच में सातवीं वरीयता प्राप्त शिंटारो मोचीजुकी ने जे क्लार्क को 5-7, 6-1, 6-2 से हराया।

भाषा आनन्द मोना

मोना