बार्सीलोना ने पिक, टेर स्टेगेन और अन्य के अनुबंध बढ़ाए

बार्सीलोना ने पिक, टेर स्टेगेन और अन्य के अनुबंध बढ़ाए

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 05:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

बार्सीलोना, 21 अक्टूबर (एपी) बार्सीलोना फुटबॉल क्लब ने बताया कि उसने कप्तान गेरार्ड पिक, गोलकीपर मार्क आंद्रे टेर स्टेगेन, मिडफील्डर फ्रेंकी डि जोंग और डिफेंडर क्लेमेंट लेंगलेट के अनुबंध बढ़ा दिए हैं।

बार्सीलोना ने कहा कि कई हफ्तों तक चली बातचीत के बाद अनुबंध बढ़ाने की शर्तों पर सहमति बनी और कोरोना वायरस महामारी के चलते वित्तीय समस्याओं के कारण इसमें अस्थाई वेतन समायोजन भी शामिल है।

तैंतीस साल के पिक का अनुबंध अब जून 2024 तक रहेगा। बार्सीलोना ने कहा कि यह अनुबंध विस्तार इस शर्त पर है कि यह डिफेंडर अगले सत्र से निश्चित संख्या में मैच खेलेगा। क्लब ने हालांकि मैचों की संख्या नहीं बताई।

टेर स्टेगेन का अनुबंध जून 2025 तक बढ़ाया गया है जबकि लेंगलेट और डि जोंग जून 2026 तक टीम के साथ रहेंगे।

एपी सुधीर

सुधीर