पिलिसकोवा को हराकर बार्टी स्टुटगार्ट सेमीफाइनल में

पिलिसकोवा को हराकर बार्टी स्टुटगार्ट सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - April 24, 2021 / 04:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

स्टुटगार्ट, 24 अप्रैल (एपी) शीर्ष रैकिंग की एश बार्टी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके पोर्श ग्रां प्री टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बार्टी ने कारोलिना पिलिसकोवा को 2-6, 6-1, 7-5 से पराजित करके 2019 के फ्रेंच ओपन के बाद अपने पहले क्लेकोर्ट खिताब की तरफ कदम बढ़ाये।

तीसरे और निर्णायक सेट में पिलिसकोवा 5-4 की बढ़त पर मैच के लिये सर्विस कर रही थी लेकिन बार्टी ने पांच ब्रेक प्वाइंट हासिल किये और उनमें से आखिरी मौके पर गेम जीतने में सफल रही। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसके बाद अपनी सर्विस बचाये रखी और फिर चेक गणराज्य की खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर मैच अपने नाम किया।

बार्टी सेमीफाइनल में इलिना स्वितोलिना का सामना करेगी। उक्रेन की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में दो मैच प्वाइंट बचाकर पेत्रा क्वितोवा को 6-7 (4), 7-5, 6-2 से हराया।

दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को सेमीफाइनल में पहुंचने में खास परेशानी नहीं हुई। उन्होंने इकाटेरिना अलेक्सांद्रोवा को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। उन्हें अब आर्यना सबालेंका का सामना करना है जिन्होंने एनेट कोंटावीट को 7-5, 4-6, 6-1 से पराजित किया।

एपी पंत

पंत