Rishabh Pant Injury. image Source- IBC24
नई दिल्लीः Rishabh Pant Injury: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोट के चलते पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई मेडिकल टीम के अनुसार, पंत की दाईं ओर पेट की मांसपेशियों में गंभीर खिंचाव के साथ आंशिक फटाव पाया गया है। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी वनडे मुकाबले में खेलने की अनुमति नहीं दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह चोट शनिवार को वडोदरा में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान लगी। नेट्स में बल्लेबाज़ी करते वक्त पंत को अचानक पेट के दाईं तरफ दर्द महसूस हुआ। शुरुआत में इसे सामान्य माना गया, लेकिन असहजता बढ़ने पर मेडिकल टीम ने उनकी गहन जांच कराई। इसके बाद कराए गए MRI स्कैन में चोट की गंभीरता सामने आई। MRI रिपोर्ट आने के बाद वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ। दिनशॉ परडीवाला से ऑनलाइन सलाह ली गई। विशेषज्ञों की राय के आधार पर मेडिकल पैनल ने पंत को आराम देने और सीरीज़ से बाहर रखने का फैसला किया। टीम मैनेजमेंट को अब विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के विकल्प पर दोबारा विचार करना होगा, वहीं सीरीज़ की शुरुआत से पहले यह चोट टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है।
Rishabh Pant Injury: बता दें कि इससे पहले तिलक वर्मा को 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 मैचों से बाहर कर दिया गया था। 23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से राजकोट में खेल रहे थे, तभी उन्हें अचानक तेज दर्द हुआ। उन्हें तुरंत गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में टेस्टिकुलर टॉर्शन पाया गया। डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी की सलाह दी। हालांकि, तिलक की सर्जरी सफल रही है और वह अब ठीक हैं। तिलक पिछले एक साल से भारत के टी20 सेटअप का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रन बनाकर टीम को खिताब दिलाया था।