T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, बैटिंग कोच ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Batting coach Lance Klusener resigns : T20 वर्ल्ड कप शुरू होने अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीम खुद को मजबूत करने में लगी हुई है

  •  
  • Publish Date - October 8, 2022 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नई दिल्ली : Batting coach Lance Klusener resigns : T20 वर्ल्ड कप शुरू होने अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीम खुद को मजबूत करने में लगी हुई है और कई टीमों को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़े झटके भी लगे है। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप से बहार हो चुके हैं। वहीं एक और टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के बैटिंग कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़े : प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने स्कूलों में किया एक दिन का अवकाश घोषित 

जिम्बाब्वे के बैटिंग कोच ने दिया इस्तीफा

Batting coach Lance Klusener resigns : दरअसल, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच लांस क्लूजनर ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व ऑलराउंडर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ आम सहमति के बाद अपना पद छोड़ का फैसला किया। लांस क्लूजनर का अचानक से इस्तीफा देना टी20 वर्ल्ड कप से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। उनके जाने से टीम की वर्ल्ड कप की तैयारियों को गहरा झटका लगा है। T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है और इस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे को अपना पहला मैच 17 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़े : अक्षय ने खेला अपने करियर का सबसे बड़ा दांव, ‘राम सेतु’ को हिट कराने के लिए की तगड़ी प्लानिंग… 

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बयान जारी कर दी जानकारी

Batting coach Lance Klusener resigns : जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान जारी कर क्लूजनर के इस्तीफा देने की जानकारी दी। क्लूजनर इस साल मार्च में जिम्बाब्वे टीम के बैटिंग कोच बने थे। इससे पहले वह 2016 और 2018 में भी टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए गए थे। 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे को आयरलैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें