बायर्न म्यूनिख के फारवर्ड गनेबरी कोरोना वायरस पॉजिटिव | Bayern Munich's forward Ganbury corona virus positive

बायर्न म्यूनिख के फारवर्ड गनेबरी कोरोना वायरस पॉजिटिव

बायर्न म्यूनिख के फारवर्ड गनेबरी कोरोना वायरस पॉजिटिव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : October 21, 2020/5:06 am IST

म्यूनिख, 21 अक्टूबर (एपी) बायर्न म्यूनिख के फारवर्ड सर्ज गनेबरी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में गत चैंपियन टीम के पहले मैच से पूर्व बुधवार सुबह टीम के सदस्यों के और परीक्षण कराने की योजना बनाई गई है।

क्लब ने मंगलवार को संक्षिप्त बयान में कहा कि 25 साल के गनेबरी ठीक हैं और उन्हें घर में ही पृथकवास पर रखा गया है। वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले बायर्न के पहले खिलाड़ी हैं।

गनेबरी ने बुधवार रात एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स लीग मुकाबले से पहले मंगलवार को टीम के अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया था।

अगर टीम के और खिलाड़ी पॉजिटिव पाए जाते हैं तो भी बुधवार को होने वाला मुकाबला स्वत: स्थगित नहीं होगा। यूएफा के नियमों के अनुसार टीम के पास अगर एक गोलकीपर सहित 13 खिलाड़ी उपलब्ध हैं तो मुकाबला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा।

बायर्न की टीम को उम्मीद है कि स्थानीय अधिकारी पूरी टीम को पृथकवास में नहीं भेजेंगे।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers