बीसीसीआई ने रणजी ट्राफी नॉकआउट के कार्यक्रम में बदलाव किया, सभी मैच दो दिन बाद शुरू होंगे

बीसीसीआई ने रणजी ट्राफी नॉकआउट के कार्यक्रम में बदलाव किया, सभी मैच दो दिन बाद शुरू होंगे

  •  
  • Publish Date - April 30, 2022 / 12:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने रणजी ट्राफी के सभी नॉकआउट मैच दो दिन की देरी से शुरू कराने का फैसला किया है जिससे अब क्वार्टरफाइनल छह जून से आरंभ होंगे और प्रीमियर घरेलू प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला 22 जून से शुरू होगा।

बीसीसीआई के अपनी राज्य इकाईयों को भेजी गयी सूचना के अनुसार दो सेमीफाइनल अब 12 जून के बजाय 14 जून से शुरू होंगे।

फाइनल बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

बंगाल, झारखंड, मुंबई, उत्तराखंड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश ने प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता के नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई किया है।

रणजी ट्राफी का लीग चरण मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले खेला गया था।

बीसीसीआई ने अभी कार्यक्रम में बदलाव के कारण की घोषणा नहीं की है।

कार्यक्रम :

क्वार्टरफाइनल : छह से 10 जून तक

पहला क्वार्टरफाइनल : बंगाल बनाम झारखंड

दूसरा क्वार्टरफाइनल : मुंबई बनाम उत्तराखंड

तीसरा क्वार्टरफाइनल : कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश

चौथा क्वार्टरफाइनल : पंजाब बनाम मध्य प्रदेश

सेमीफाइनल : 14 से 18 जून

फाइनल : 22 से 26 जून

भाषा नमिता

नमिता