कप्तानों की सहमति के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल में लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाया

कप्तानों की सहमति के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल में लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाया

कप्तानों की सहमति के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल में लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाया
Modified Date: March 20, 2025 / 03:10 pm IST
Published Date: March 20, 2025 3:10 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बृहस्पतिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ज्यादातर कप्तानों की सहमति के बाद आगामी चरण में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है।

मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह फैसला लिया गया।

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे। ’’

 ⁠

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था।

आईपीएल ने भी कोविड-19 महामारी के बाद लीग में खेल की शर्तों में आईसीसी प्रतिबंध को शामिल किया, लेकिन इसके दिशानिर्देश खेल की संचालन संस्था के दायरे से बाहर हैं।

इस तरह बृहस्पतिवार को लिए गए इस फैसले से आईपीएल कोविड-19 महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में