बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स ने रग्बी प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई

बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स ने रग्बी प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 10:30 PM IST

 मुंबई, 25 जून (भाषा) बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स बुधवार को यहां कलिंगा ब्लैक टाइगर्स पर 34-26 से जीत के साथ रग्बी प्रीमियर लीग के शुरुआती सत्र के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।

दिल्ली रेड्ज और मुंबई ड्रीमर्स के बीच खेला गया दिन  का दूसरा मुकाबला बराबरी पर छूटा।

कलिंगा ब्लैक टाइगर्स ने मैच की शुरुआत में बढ़त कायम की लेकिन शुरुआती हाफ से पहले बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स ने वापसी करनी शुरू की। मध्यांतर के समय टाइगर्स के पास चार अंक की बढ़त थी।

बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स ने मध्यांतर के बाद फिलिप वाकोरंच अर्पण छेत्री और लियाम पौलटन के प्रयासों से बढ़त कायम के बाद  कलिंगा ब्लैक टाइगर्स को वापसी का मौका नहीं दिया।

मुंबई ड्रीमर्स ने दिल्ली रेड्ज़ के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मैच को बराबरी पर खत्म किया अंतिम सीटी बजने तक दोनों टीमें 19-19 से बराबरी पर थीं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर