भांबरी और गैलोवे बोर्डो चैलेंजर के फाइनल में हारे

भांबरी और गैलोवे बोर्डो चैलेंजर के फाइनल में हारे

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 06:08 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 06:08 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) भारत के युकी भांबरी और अमेरिका के उनके जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे रविवार को यहां बोर्डो में एटीपी चैलेंजर स्पर्धा के रोमांचक खिताबी मुकाबले की चुनौती से निपटने में नाकाम रहे।

दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय और अमेरिकी खिलाड़ियों की जोड़ी पुर्तगाल के फ्रांसिस्को कैब्राल और ऑस्ट्रिया के लुकास मिडलर की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 6-7(1), 6-7(2) से हार गई।

भारत के एन श्रीराम बालाजी और सुमित नागल इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट का हिस्सा थे लेकिन वे अपने-अपने मुकाबलों में अलग-अलग चरणों में हार गए।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता