IPL 2025 Replacement Rule: आईपीएल शुरू होने से पहले नियमों में बड़ा बदलाव, अब बीच मैच में भी टीम बदल सकते हैं कप्तान
IPL 2025 Replacement Rule: आईपीएल शुरू होने से पहले नियमों में बड़ा बदलाव, अब बीच मैच में भी टीम बदल सकते हैं कप्तान
IPL 2025 Opening Ceremony/ Image Credit: IBC24 File Photo
- आईपीएल 2025 के लिए एक नियम लागू हुआ है जिसका इस्तेमाल सभी टीमों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कर दिया है।
- नए नियम के तहत खिलाड़ी के चोटिल होने या बीमार होने पर टीम उनकी जगह नए खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर सकते हैं।
- रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की फीस टीम के मौजूदा सीजन के सैलरी कैप में नहीं जोड़ी जाती।
- रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की फीस मुख्य खिलाड़ी की फीस से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
नई दिल्ली। IPL 2025 Replacement Rule: 22 मार्च से आईपीएल का आगाज होने वाला है। जिसे लेक चर्चा शुरु हो चुकी है। वहीं आईपीएल 2025 के लिए एक नियम लागू हुआ है जिसका इस्तेमाल सभी टीमों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कर दिया है और ये नियम खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट से जुड़ा हुआ है। आईपीएल 2025 के शुरु होने से पहले कई टीमों में रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है। ये प्लेयर्स सीजन के पहले ही नहीं बल्कि सीजन के बीच भी खिलाड़ी बदल सकते हैं। आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने इस नियम में थोड़ा बदलाव किया है।
ये होंगे रिप्लेसमेंट के नियम
बीसीसीआई ने इस नियम के तहत साफ तौर से कहा कि, सीजन शुरू होने से पहले और सीजन के दौरान अगर किसी खिलाड़ी को कोई चोट आती है या बीमारी होती है तो टीम उनकी जगह नए खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही पहले रिप्लेसमेंट रूल के मुताबिक बीसीसीआई 7वें लीग मैच तक टीमों को खिलाड़ी रिप्लेस करने की अनुमति देता था, लेकिन अब बदलाव के बाद 12वें लीग मैच तक रिप्लेमेंट की अनुमति मिल गई है।
क्या होगी सैलरी कैप
IPL 2025 Replacement Rule: वहीं रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के लिए कुछ शर्ते होंगी जिसे फॉलो करना अनिवार्य होगा। पहली शर्त ये की, जो खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर आ रहा है वो रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) में शामिल होने चाहिए। दूसरी शर्त ये है कि उसकी फीस खिलाड़ी की फीस से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की फीस टीम के मौजूदा सीजन के सैलरी कैप में नहीं जोड़ी जाती। अगर उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले सीजन के लिए बढ़ाया जाता है, तो उनकी फीस सैलरी कैप में जोड़ी जाएगी। वहीं खिलाड़ियों की संख्या को भी तय सीमा के अंदर रखना होगा। साथ ही अगर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जाता है तो उसे भी स्क्वाड के सभी सदस्य की तरह ही माना जाएगा।

Facebook



