BCCI का बड़ा फैसला, राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के हेड कोच, न्यूजीलैंड दौरे पर संभालेंगे कार्यभार

BCCI का बड़ा फैसला, राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के हेड कोच, न्यूजीलैंड दौर पर संभालेंगे कार्यभार

  •  
  • Publish Date - November 3, 2021 / 09:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नईदिल्ली। BCCI ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया(सीनियर पुरुष) का हेड कोच नियुक्त किया है, भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी होम ​सीरीज़ से कार्यभार संभालेंगे।

read more:   धनतेरस के दौरान उपकरण, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की बिक्री 45 प्रतिशत बढ़ी

Rahul Dravid head coach of India: टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होगा और अब टीम द्रविड़ के मार्गदर्शन में आगे बढ़ेगी। भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से राहुल द्रविड़ अपना कोचिंग कार्यकाल शुरू करेंगे। टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस पद का मिलना उनके लिए सम्मान की बात है और वो इस भूमिका के लिए तैयार है।

read more: देश के इस शहर में जीका वायरस का विस्फोट… दो स्वास्थ्यकर्मी समेत 25 एक्टिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप

राहुल द्रविड़ बोले, ‘मेरे लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनना बेहद सम्मान की बात है और मैं जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हूं, रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे उम्मीद है कि मैं टीम को आगे लेकर जाऊंगा। मैंने ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ एनसीए, अंडर-19 और इंडिया ए में काम किया है। मैं जानता हूं कि सभी खिलाड़ियों के अंदर जज्बा है और वो हर दिन खुद में सुधार करना चाहते हैं, अगले दो सालों में कई बड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं और हमारा लक्ष्य वहां बेहतरीन प्रदर्शन करना है।’