IND VS PAK World Cup 2023
IND VS PAK World Cup 2023: भिलाई। वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। क्रिकेट लवर्स मैच शुरू होने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। इस महामुकाबले को लेकर भिलाई के क्रिकेटर्स में भी जोश दिखाई दे रहा है। बता दें कि भिलाई में कई जगह बड़ी स्क्रीन लगेगी। क्रिकेट लवर ने भारतीय खिलाड़ियों पर जीत का भरोसा जताया है।
बता दें कि ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच पर दुनियाभर के लोगों की निगाहें टीकी हुई है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत काफी शानदार तरीके से करते हुए 2-2 मैचों में जीत हासिल की है।