बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी हैम्बर्ग ओपन के फाइनल में हारी

बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी हैम्बर्ग ओपन के फाइनल में हारी

बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी हैम्बर्ग ओपन के फाइनल में हारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 24, 2022 9:26 pm IST

हैम्बर्ग, 24 जुलाई (भाषा) भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार मैथ्यू मिडिलकूप को रविवार को यहां हैम्बर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा की जोड़ी के खिलाफ सीधे सेट में हार का सामना करना पड़।

फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत और नीदरलैंड की जोड़ी को ग्लासपूल और हेलियोवारा की गैरवरीय जोड़ी के खिलाफ एक घंटे से कुछ अधिक समय चले मुकाबले में 2-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

युगल में दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी बोपन्ना हैम्बर्ग में इस साल टूर स्तर के अपने चौथे फाइनल में खेल रहे थे।

 ⁠

हमवतन रामकुमार रामनाथन के साथ उन्होंने एडीलेड इंटरनेशनल और महाराष्ट्र ओपन में एटीपी 250 खिताब जीते लेकिन उनकी और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी को इस साल फरवरी में दोहा में कतर ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में