बोपन्ना-शापोवालोव मैड्रिड ओपन मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

Ads

बोपन्ना-शापोवालोव मैड्रिड ओपन मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - May 6, 2021 / 05:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मैड्रिड, छह मई (भाषा) भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने शीर्ष वरीय युआन सबेस्टियन कबाल और रोबर्ट फराह को यहां सीधे सेटों में हराकर मैड्रिड ओपन मास्टर्स 1000 टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

बोपन्ना की 2021 में एटीपी टूर पर यह पहली जीत है।

भारत और कनाडा की जोड़ी ने बुधवार को राउंड आफ 16 मुकाबले में 6-3 6-4 से जीत दर्ज की।

क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और शापोवालोव का सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और टिम पुएट्ज की जोड़ी से होगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘टॉप्स में शामिल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव की शानदार जीत जिन्होंने रोबर्ट फराह और युआन सबेस्टियन कबाल की दुनिया की नंबर एक पुरुष युगल जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।’’

भाषा सुधीर

सुधीर