हैदराबाद, 17 अक्टूबर (भाषा) गत विजेता कालीकट हीरोज ने शुक्रवार को यहां गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) मैच में कोलकाता थंडरबोल्ट्स को 3-0 से हराया।
कालीकट हीरोज की यह सत्र की पहली जीत थी। उसने कोलकाता की टीम को 15-10, 15-11, 15-12 से पराजित किया।
मोहन उक्करापांडियन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
भाषा नमिता
नमिता