MS Dhoni Latest News: IPL के अगले सीजन में भी खेलेंगे कैप्टन कूल धोनी? संन्यास को लेकर CSK कप्तान ने कह दी बड़ी बात

IPL के अगले सीजन में भी खेलेंगे कैप्टन कूल धोनी? संन्यास को लेकर धोनी ने कह दी बड़ी बात, Captain Cool Dhoni will also play in the next season of IPL

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 11:55 PM IST

Dhoni Became Captain| Photo Credit: ipl.com

अहमदाबाद : MS Dhoni Latest News: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने भविष्य के बारे में दुनिया को अटकलें लगाने पर मजबूर कर दिया और कहा कि अगले सत्र में वह वापसी करेंगे या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए पूरा समय लेंगे। उन्होंने कहा कि अब वह रांची में अपनी बाइक की सवारी का आनंद लेंगे।

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साधारण सत्र के बाद अटकले लगाई जाने लगी हैं कि आने वाले सत्र में टीम पूरी तरह से बदल सकती है और प्रतिष्ठित धोनी बल्लेबाज के रूप में टीम में नहीं होंगे। गुजरात टाइटन्स पर सीएसके की 83 रन की जीत के बाद धोनी ने कहा, ‘‘यह निर्भर करता है। मेरे पास फैसला लेने के लिए चार-पांच महीने हैं, कोई जल्दी नहीं है। मुझे अपने शरीर को फिट रखने की जरूरत है। ’’ यह 43 वर्षीय खिलाड़ी बल्लेबाजी क्रम में निचले स्थान पर खेलने लगा है और इस सत्र में प्रभाव नहीं डाल पाया। इसलिए टीम के आखिरी लीग मैच के बाद उनके भविष्य के बारे में सवाल उठना लाजिमी था। धोनी ने कहा कि प्रदर्शन में गिरावट कभी भी उनके संन्यास के फैसले का कारण नहीं हो सकती।

Read More : Contract Employees Latest News: नौकरी से निकाले गए संविदा कर्मचारियों की होगी वापसी! ये लंबित मांगें भी होगी पूरी, संगठन प्रवक्ता ने दी ये अहम जानकारी 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगते हैं तो इनमें से कुछ 22 साल की उम्र में संन्यास ले लेंगे। मैं रांची वापस जाऊंगा, कुछ बाइक राइड का आनंद लूंगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं संन्यास ले रहा हूं, यह भी नहीं कह रहा हूं कि मैं वापस आ रहा हूं। मेरे पास समय काफी समय है। इसके बारे में सोचूंगा और फिर फैसला करूंगा। ’’ धोनी ने उम्मीद जताई कि अगले साल जब रुतुराज गायकवाड़ चोट से वापसी करेंगे तो सीएसके का सत्र अच्छा रहेगा। उन्होंने मजाक में कहा कि केवल उनके कप्तान की उम्र ही उन्हें बूढ़ा दिखाती है। धोनी ने कहा, ‘‘रुतुराज को अगले सत्र में बहुत ज्यादा चीजों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह उनमें से किसी एक भूमिका में फिट हो जाएगा। वह मुझसे ठीक 25 साल छोटा है, इससे मुझे लगता है कि मैं बूढ़ा हूं। ’’ आईपीएल के मौजूदा सत्र के बारे में बात करते हुए धोनी ने माना कि बल्लेबाजी ने उन्हें निराश किया।

Read More : Contract Employees Latest News: नौकरी से निकाले गए संविदा कर्मचारियों की होगी वापसी! ये लंबित मांगें भी होगी पूरी, संगठन प्रवक्ता ने दी ये अहम जानकारी 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सत्र अच्छा नहीं रहा। आज (गुजरात के खिलाफ) का प्रदर्शन उन बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक था। हमने बहुत अच्छी ‘कैचिंग’ नहीं की है, लेकिन आज यह अच्छी रही। मैं बल्लेबाजी विभाग को लेकर चिंतित था। हम बोर्ड पर रन बना सकते हैं, लेकिन कुछ कमियों को ठीक करना बाकी है। ’’ गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर मैच गंवा दिया। गिल ने कहा, ‘‘हम कभी वापसी नहीं कर पाए। 230 रन का पीछा करना हमेशा मुश्किल लक्ष्य होता है। पहले से ही बाहर हो चुकी टीमों के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता और वे पूरी ताकत से खेलते हैं। हम दबाव में शांत नहीं रह पाए और मुझे लगता है कि हम दबाव में आ गए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीच के ओवरों में रनों पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो यह चुनौतीपूर्ण होगा। पिछले दो मैचों में हम इसी कमी से जूझ रहे थे। ’’ ड्रेसिंग रूम के मूड के बारे में बात करते हुए गिल ने कहा कि हार को पचा पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत बड़ी हार होगी। अब लड़के मोहाली में खेलने के लिए प्रेरित होंगे। मेरे लिए अच्छी बात है कि मैं अपने गृहनगर वापस जा रहा हूं। मैंने वहां बहुत क्रिकेट खेला है और यह वाकई रोमांचक होने वाला है। ’’

क्या धोनी ने IPL से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है?

नहीं, धोनी ने रिटायरमेंट की न तो पुष्टि की और न ही इंकार किया। उन्होंने कहा कि वह अभी कुछ भी तय नहीं कर रहे हैं।

क्या धोनी अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे?

अभी तय नहीं है। धोनी ने कहा कि वे 4-5 महीने बाद फैसला लेंगे कि वापसी करेंगे या नहीं।

CSK के इस सीजन का प्रदर्शन कैसा रहा?

धोनी के मुताबिक, टीम का सीजन औसत रहा, खासकर बल्लेबाजी में कमी दिखी।

धोनी अब क्या करने जा रहे हैं?

धोनी ने कहा कि अब वह रांची में बाइक राइड का आनंद लेंगे और आराम करेंगे।

क्या CSK की टीम अगले साल बदलेगी?

संभावना है कि टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं, खासकर धोनी की भूमिका को लेकर।