IND vs NZ : इस दिग्गज खिलाड़ी को बाहर बिठाकर कप्तान कोहली ने की गलती! सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

इन दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर बिठाकर कप्तान कोहली ने की गलती!

IND vs NZ : इस दिग्गज खिलाड़ी को बाहर बिठाकर कप्तान कोहली ने की गलती! सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: October 31, 2021 9:46 pm IST

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेल रही है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को महज 111 रन का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया का बैटिंग मजबूत नहीं रही। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दो बड़े बदलाव किए हैं. इस मैच में ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मौका नहीं दिया गया है।

read more : IND vs NZ Live Score: : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 111 का टारगेट

इसके बाद सोशल मीडिया में टीम इंडिया के कप्तान के खिलाफ फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया में भारतीय कप्तान के खिलाफ तमाम क्रिकेट फैंस कोस रहे है। ट्विटर पर यूजर्स जमकर विराट कोहली को टीम सेलेक्शन के लिए ट्रोल कर रहे हैं। विराट के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया क्योंकि अश्विन हाल ही में कमाल की फॉर्म में थे और उन्होंने वार्मअप मैचों में भी बेहद कमाल की गेंदबाजी की थी। ऐसे में अपने सबसे दिग्गज गेंदबाज को टीम से बाहर करना काफी चौंकाने वाला फैसला है।

 ⁠

 

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।