चोट के कारण ICC टी20 विश्व कप के इस मैच से बाहर हुआ भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी, BCCI ने दी अहम जानकारी

बाएं पैर की पिंडली की मांसपेशियों में चोट के कारण चक्रवर्ती बाहर: बीसीसीआई

  •  
  • Publish Date - November 3, 2021 / 07:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

अबुधाबी, तीन नवंबर । चोटों से जूझते रहे भारतीय स्पिनर वरूण चक्रवर्ती पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण बुधवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले से बाहर हो गए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘वरूण चक्रवर्ती के बाएं पैर की पिंडली में चोट है। वह इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं था।’’

read more: देश के इस शहर में जीका वायरस का विस्फोट… दो स्वास्थ्यकर्मी समेत 25 एक्टिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप

चक्रवर्ती टी20 विश्व कप के दो मैचों में एक भी विकेट नहीं चटका पाए। चोटिल नहीं होने की स्थिति में भी उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना नहीं थी क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को उनका सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई। अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रूप में खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन को अंतत: साढ़े चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला।

read more: Video: गेंद लेकर भागने लगी महिला फैन, तमाम मिन्नतों के बाद लौटाया, टी20 विश्वकप में इस मैच में हुआ अजीब वाकया

अश्विन चार साल बाद सीमित ओवरों का मुकाबला खेल रहे हैं। वह भारत की ओर से सीमित ओवरों का पिछला मुकाबला 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे।