रांची। टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी को भला कौन नहीं जानता। उनके कार्यों और उनकी उपलब्धियां के बारे में भी क्रिकेट प्रेमी तो बखूबी जानते हैं लेकिन क्या चैट जीपीटी भी धोनी के बारे में जानता है यह जब जानकारी ली गई तो Chat GPT ने धोनी के बारे में 8 बड़ी बाते सामने रख दी।
m.s. धोनी को फुटबॉल से बेहद प्यार है, क्रिकेट खेलने से पहले वह एक गोलकीपर ही थे उन्हें कोलकाता के एक फेमस फुटबॉल क्लब ने ट्रायल के लिए इनवाइट भी किया था।
प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले एम एस धोनी ने खड़कपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट कलेक्टर के रूप में काम किया और वही रेलवे के लिए क्रिकेट खेलते हुए 3 साल तक नौकरी की।
एम एस धोनी का बाइक लव भी छिपा नहीं है, उनके बाइक कलेक्शन में कावासाकी निंजा h2, फेवरेट हेलकैट एक्स 132 और यामाहा rd350 जैसी हाई एंड मॉडल शामिल है।
धोनी को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक मिली है, 2011 में पैराशूट रेजीमेंट में उन्होंने 2 हफ्ते तक ट्रेनिंग भी की थी और वह कई बार सेना के छोटे-छोटे ऑपरेशन में शामिल हो चुके हैं।
एम एस धोनी को रांची का पहला स्पोटिंग हीरो माना जाता है उन्होंने रांची को क्रिकेट के मानचित्र पर स्थापित किया और यहां से निकलने वाले पहले क्रिकेटर बने।
एम एस धोनी को पेट डॉग से बहुत प्यार है उनके रांची के फार्म हाउस में 5 से 6 डॉग्स हैं, भारत में आवारा कुत्तों को गोद लेने के अभियान से जुड़े हैं।
क्रिकेट में हेलीकॉप्टर शॉट को लोकप्रिय बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि एमएस धोनी ही हैं अपनी कलाई का इस्तेमाल करते हुए वह गेंद को स्विंग के साथ हिट करते हैं।
अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं उनकी यूनिक हेयर स्टाइल और उनका कुल ड्रेसिंग सेंस उन्हें सबसे अलग बनाता है।
read more: मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, शरद पवार बोले – यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है…
rad more: यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट