चेलसी ने क्रासनोदार से ड्रा खेला

चेलसी ने क्रासनोदार से ड्रा खेला

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 08:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

लंदन, नौ दिसंबर ( एपी ) दूसरे दर्जे की चेलसी टीम को चैम्पियंस लीग के मैच में क्रासनोदार ने 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।

जोरगिन्हो ने पेनल्टी पर गोल दागा जबकि रेमी काबेला के गोल के दम पर क्रासनोदार ने बढत बना ली थी ।

चेलसी नाकआउट चरण में पहले ही जगह बना चुकी है । क्रासनोदार तीसरे स्थान पर रहकर यूरोपा लीग में खेलेगी ।

एपी

मोना

मोना