भारत ए ने शारीरिक दिव्यांगता श्रृंखला में इंडिया सीनियर्स को हराया

भारत ए ने शारीरिक दिव्यांगता श्रृंखला में इंडिया सीनियर्स को हराया

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 05:34 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 05:34 PM IST

मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) जीएस शिव शंकर के 43 गेंद में 67 रन बेकार गए चूंकि भारत ए ने शारीरिक दिव्यांगता टी20 श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में भारत सीनियर्स को 28 रन से हरा दिया ।

श्रृंखला के दोनों मैच हार चुकी भारत ए ने तीसरे मैच में आठ विकेट पर 164 रन बनाये जिसके जवाब में भारत सीनियर्स टीम 19.3 ओवर में 136 रन पर आउट हो गई ।

नोंसोला आदिल ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जी प्रशांत और मोहम्मद सादिक ने दो दो विकेट चटकाये ।

श्रृंखला में प्लेयर आफ द मैच को 11000 रूपये और प्लेयर आफ द सीरिज रहे भारत सीनियर्स के वसीम इकबाल को 21000 रूपये मिले ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर