चोटरानी, सूरज की वेस्टर्न इंडिया स्क्वाश में जीत के साथ शुरुआत

चोटरानी, सूरज की वेस्टर्न इंडिया स्क्वाश में जीत के साथ शुरुआत

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 06:33 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 06:33 PM IST

मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) शीर्ष वरीय वीर चोटरानी और दूसरे वरीय सूरज चंद ने बृहस्पतिवार को यहां सीसीआई वेस्टर्न इंडिया स्क्वाश टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

खिताब के प्रबल दावेदार चोटरानी ने अयान खान को 11-1, 11-1, 11-1 से हराकर राउंड ऑफ 32 में जगह बनाई।

सूरज ने अजिंक्य पाटिल को 11-4, 11-4, 11-3 से हराया।

लड़कों के अंडर-15 वर्ग में दूसरे वरीय यूसुफ पारदीवाला ने अर्जुन पारसरामपुरिया को 11-3, 11-7, 11-7 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

लड़कों के अंडर-17 वर्ग के अगस्त्य बंसल ने हर्ष बंसाल को 11-5, 11-6, 11-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

भाषा सुधीर मोना

मोना