गोवा, सात मार्च (भाषा) कोलंबिया के सेबेस्टियन गुटिरेज की हैट्रिक से चर्चिल ब्रदर्स ने शुक्रवार को यहां आई लीग मैच में आठ खिलाड़ियों की शिलांग लाजोंग एफसी पर 6-1 से जीत दर्ज की।
यह मैच नाटकीयता भरा रहा जिसमें दो सनसनीखेज गोल, तीन पेनल्टी, एक आत्मघाती गोल और तीन लाल कार्ड शामिल थे। और यह सब दूसरे हाफ में हुआ।
चर्चिल ब्रदर्स के लिए गुटिरेज के तीन गोल के अलावा पापे गसामा (50वें मिनट) और वेडे लेके (90+3वें मिनट) ने भी पेनल्टी को गोल में बदला।
इस जीत से चर्चिल ब्रदर्स की टीम इंटर काशी को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गई। दोनों टीम के 18 मैच में 34 अंक हैं लेकिन बेहतर रिकॉर्ड के कारण चर्चिल ब्रदर्स शीर्ष पर है।
मार्कोस रूदवेरे जेनार सिल्वा ने 27वें मिनट में गोल कर शिलांग लाजोंग ने बढ़त दिला थी।
चर्चिल ब्रदर्स के लिए गुटिरेज के 52वें, 66वें और 78वें मिनट में हैट्रिक लगा दी। रानित सरकार ने 73वें मिनट में आत्मघाती गोल दागा।
भाषा नमिता
नमिता